कोरोना वायरस : CBSE की सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित

 


कोरोना वायरस : CBSE की सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित


कोरोना वायरस के कहर के चलते सीबीएसई (CBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी हैं। इसके साथ ही सीबीएसई के मूल्यांकन कार्य को भी 31 मार्च तक रोक दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को निर्देश दिया कि सीबीएसई और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी जाएं।


बरेली समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि 19 मार्च से 31 मार्च के बीच में होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। अब इन परीक्षाओं की तारीख 31 मार्च के बाद घोषित की जाएगी।









ANI
 

@ANI



 




 

All ongoing examinations, including that of CBSE (Central Board of Secondary Education) & university exams, may be rescheduled after March 31: Ministry of Human Resource Development





Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें









 


413 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




सभी नोडल सुपरवाइजर को पहली अप्रैल से दोबारा मूल्यांकन कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। कॉपियों के रखरखाव के संबंध में भी आदेश जारी किए गए हैं। सीबीएसई 10वीं के छात्रों का 20 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन का आखिरी पेपर होना था। जबकि इंटर के छात्रों का 21 मार्च, 24 मार्च और 28 मार्च को पेपर होने थे। अब इनकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।


इससे पहले उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया था। इसके साथ ही, सभी मूल्यांकन का काम इस महीने के बाद करने के मंत्रालय की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, जेईई मेन्स की अप्रैल में होने वाली परीक्षा भी टालने को कहा है।